पटना:
आज TET शिक्षक संघ (सम्बद्ध- BMS) के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में 5 सितंबर को आगामी शिक्षक आंदोलन, शिक्षिका बहनों के लिए मातृत्व एवं शिशु देखभाल अवकाश, 2.57 से ग्रेड-पे को गुणा कर फिक्सेशन सहित सांगठनिक मुद्दों पर विचार-विमर्श के उपरांत निम्नांकित निर्णय लिए गए:-
१) 5 सितंबर के गाँधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम को यथावत समर्थन एवं सहभागिता जारी रहेगी।
२) ग्रेड-पे को 2.57 से गुणा कर के फिक्सेशन के मामले पर संघ अपने स्तर से प्रयास जारी रखेगा। साथ ही समन्वय समिति एवं अन्य टीईटी संघों से अनुरोध है कि इस मुद्दे पर पहल करें।
३) 5 सितंबर के बाद TSS अन्य टीईटी संघों से वार्ता कर एक टीईटी शिक्षक संघर्ष समिति का गठन करने का प्रयास करते हुए TET शिक्षकों के विशेष मुद्दों/हितों के लिए साझा लड़ाई की रणनीति तय करेगा।
४) अन्य मुद्दों पर भी टीईटी शिक्षक संघर्ष समिति के गठन के प्रयास करते हुए सभी टीईटी संघों को साथ लेकर आगे की रणनीति तय करेंगे।
५) प्रदेश कमिटी के विस्तार करते हुए मुजफ्फरपुर से श्री राणा बख़्तियार जी को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं शेखपुरा से श्री जगजीवन राम को प्रदेश सचिव के पद पर सर्वसम्मति से चुना गया।
६) संघ के सभी प्रदेश, जिला एवं प्रखण्ड पदाधिकारियों से अपील की गई कि 5 सितम्बर के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी तन्मयता से प्रयास करें।
आज TET शिक्षक संघ (सम्बद्ध- BMS) के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में 5 सितंबर को आगामी शिक्षक आंदोलन, शिक्षिका बहनों के लिए मातृत्व एवं शिशु देखभाल अवकाश, 2.57 से ग्रेड-पे को गुणा कर फिक्सेशन सहित सांगठनिक मुद्दों पर विचार-विमर्श के उपरांत निम्नांकित निर्णय लिए गए:-
१) 5 सितंबर के गाँधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम को यथावत समर्थन एवं सहभागिता जारी रहेगी।
२) ग्रेड-पे को 2.57 से गुणा कर के फिक्सेशन के मामले पर संघ अपने स्तर से प्रयास जारी रखेगा। साथ ही समन्वय समिति एवं अन्य टीईटी संघों से अनुरोध है कि इस मुद्दे पर पहल करें।
३) 5 सितंबर के बाद TSS अन्य टीईटी संघों से वार्ता कर एक टीईटी शिक्षक संघर्ष समिति का गठन करने का प्रयास करते हुए TET शिक्षकों के विशेष मुद्दों/हितों के लिए साझा लड़ाई की रणनीति तय करेगा।
४) अन्य मुद्दों पर भी टीईटी शिक्षक संघर्ष समिति के गठन के प्रयास करते हुए सभी टीईटी संघों को साथ लेकर आगे की रणनीति तय करेंगे।
५) प्रदेश कमिटी के विस्तार करते हुए मुजफ्फरपुर से श्री राणा बख़्तियार जी को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं शेखपुरा से श्री जगजीवन राम को प्रदेश सचिव के पद पर सर्वसम्मति से चुना गया।
६) संघ के सभी प्रदेश, जिला एवं प्रखण्ड पदाधिकारियों से अपील की गई कि 5 सितम्बर के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी तन्मयता से प्रयास करें।
No comments:
Post a Comment