Sunday, August 25, 2019

5 सितम्बर के आंदोलन को सफल बनाने की बनी रणनीति

दरभंगा:आज दिनांक 25 अगस्त 2019 को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई दरभंगा ,बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के दिशा निर्देश पर बिहार के शिक्षकों के हित की लड़ाई में आज दरभंगा जिला इकाई रामवल्लभ जालान महाविद्यालय के प्रांगण में एक बैठक आयुक्त की गई l
संघ के प्रमंडल संयोजक सह जिला प्रभारी अध्यक्ष बलराम राम ने कहा कि बिहार के 4 लाख नियोजित शिक्षक अपने हक की लड़ाई के लिये 5 सितम्बर को पटना की धरती पर उतरेंगे।                  
इस बैठक में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला प्रभारी अध्यक्ष सह प्रमंडल  संयोजक श्री बलराम  राम,
जिला उपाध्यक्ष ,दरभंगा सदर प्रभारी संजय कुमार राय,
मधुबनी जिला अध्यक्ष श्री संजीव कामत, समस्तीपुर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद ,
दरभंगा जिला इकाई प्रधान सचिव कमरे आलम, एवं 18 प्रखंड से आए हुए अध्यक्ष ,सचिव तथा शिक्षक भाई एवं शिक्षिका बहने जो आज की बैठक में  निर्णय लिए की आगामी 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन पटना के गांधी मैदान को भर देंगे और अपने हक की लड़ाई के लिए सड़क पर हर आंदोलन की नीति तैयार करते हुए सरकार को सबक सिखाएंगे ।                   
   

No comments:

Post a Comment