बिहार के शिक्षकों के लिये smbihar ब्लॉग आप यहाँ शिक्षकों से जुड़े हर खबर से रूबरू हो सकते है
Saturday, October 15, 2022
शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न
शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न, लिए गए कई निर्णय:–
जोर शोर से चलाया जाएगा सदस्यता सह हस्ताक्षर अभियान
सैकड़ों की संख्या में शिक्षक पहुंचेंगे पटना
बहेड़ी/दरभंगा- स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी बहेड़ी के प्रांगण में टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के प्रखंड ईकाई बहेड़ी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष उपदेश कुमार एवं बैजु यादव की संयुक्त अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। यह नवगठित प्रखंड कार्यकारिणी की पहली बैठक थी। बैठक में प्रखंड के सभी नवनियुक्त शिक्षक समेत अन्य शिक्षकों के तात्कालिक समस्याएं जैसे की सेवा पुस्तिका, ईपीएफ, एरियर आदि पर चर्चा करते हुए उसके निष्पादन की सहमति बनी तो संघ के राज्य स्तरीय आह्वान पर सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में विशेष सदस्यता अभियान के माध्यम से सभी शिक्षकों के संघ से जोड़ने के साथ साथ महागठबंधन सरकार के द्वारा चुनाव के वक्त किए गए वायदे को पूरा करने हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। आगामी 24 एवं 25 दिसंबर को पटना में आयोजित राज्यव्यापी शिक्षक सम्मेलन में अधिक से अधिक शिक्षकों की सहभागिता दर्ज कराने को लेकर भी चर्चा किया गया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष उपदेश कुमार, सचिव अंगद प्रसाद राणा,उपसचिव बैजु यादव, कृष्ण नारायण साह, कोषाध्यक्ष केशब सिंह, प्रदीप कुमार उपसचिव, नरेश मांझी उपाध्यक्ष, प्रखण्ड कार्यकारिणी सदस्य अमरजीत राम ,निरंजन कुमार, सुरेन्द्र कुमार आदि सैकड़ो शिक्षक उपस्थित हुए। बैठक का संचालन जिला प्रवक्ता धनंजय झा ने किया।G
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment