Friday, August 30, 2019

5 सितम्बर के लिये शिक्षकों ने बनाई रणनीति

दरभंगा(बहेड़ी):-आज दिनांक 30-8-19 को बहेड़ी प्रखंडांतर्गत  संकुल संसाधन केन्द्र निमैठी में रमाकांत पासवान के अध्यक्षता में शिक्षकों ने 5सितंबर को आहुत शिक्षक वेदना प्रदर्शन के संदर्भ में व्यापक चर्चा की गई। धनंजय कुमार झा ने कहा कि आंदोलन को धुमिल करने के लिए सरकार और प्रशासन ने एड़ी चोटी एक कर दिया है, जो लोकतंत्र में अधिकार मांगने की गला घोंट नीति है।
अनिल कुमार ने शिक्षक अपने अधिकार के लिए सरकार के छल के खिलाफ शिक्षक दिवस को शिक्षक वेदना दिवस मनाया जाएगा।उगंत यादव ने कहा कि पटना शहर को अपने अधिकार के मांग हेतु शिक्षकों से पाट दिया जाएगा। उपदेश कुमार,फतिउल इस्लाम,संतोष कुमार सिंह, जीवछ पासवान, जगन्नाथ यादव ने भी अपना भी अपना वक्तव्य दिया।प्रदर्शन को जोरदार  बनाने के लिए संकुल स्तर पर समिति का निर्माण किया गया
जिसमें सर्वसम्मति से डा शंभु साह (पुर्व संकुल समन्वयक) अध्यक्ष, राम अयोध्या सिंह उपाध्यक्ष, अभिलाषा सिंह वरीय उपाध्यक्ष,संयुक्त सचिव अनंत कुमार झा, मोहन पंडित मीडिया प्रभारी,कुमार कपिल सचिव, संजय कुमार चतुर्वेदी  कोषाध्यक्ष ,मो शफिउल्लाह अंसारी प्रवक्ता,महिला संयोजिका रेखा कुमारी को मनोनित किया गया गया। बैठक में ममता कुमारी, इरफान अहमद, प्रमोद कुमार, रंजित सिंह,बब्लु  कुमार सिंह,सोनम कुमारी, रिंकु कुमारी, आरजु जहाँ, राहत प्रवीन आदि शिक्षक उपस्थित थे।

Sunday, August 25, 2019

Tet शिक्षक संघ ने की बैठक लिये अहम फैसले

पटना:
              आज TET शिक्षक संघ (सम्बद्ध- BMS) के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में 5 सितंबर को आगामी शिक्षक आंदोलन, शिक्षिका बहनों के लिए मातृत्व एवं शिशु देखभाल अवकाश, 2.57 से ग्रेड-पे को गुणा कर फिक्सेशन सहित सांगठनिक मुद्दों पर विचार-विमर्श के उपरांत निम्नांकित निर्णय लिए गए:-

१) 5 सितंबर के गाँधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम को यथावत समर्थन एवं सहभागिता जारी रहेगी।

२) ग्रेड-पे को 2.57 से गुणा कर के फिक्सेशन के मामले पर संघ अपने स्तर से प्रयास जारी रखेगा। साथ ही समन्वय समिति एवं अन्य टीईटी संघों से अनुरोध है कि इस मुद्दे पर पहल करें।

३) 5 सितंबर के बाद TSS अन्य टीईटी संघों से वार्ता कर एक टीईटी शिक्षक संघर्ष समिति का गठन करने का प्रयास करते हुए TET शिक्षकों के विशेष मुद्दों/हितों के लिए साझा लड़ाई की रणनीति तय करेगा।

४) अन्य मुद्दों पर भी टीईटी शिक्षक संघर्ष समिति के गठन के प्रयास करते हुए सभी टीईटी संघों को साथ लेकर आगे की रणनीति तय करेंगे।

५) प्रदेश कमिटी के विस्तार करते हुए मुजफ्फरपुर से श्री राणा बख़्तियार जी को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं शेखपुरा से श्री जगजीवन राम को प्रदेश सचिव के पद पर सर्वसम्मति से चुना गया।

६) संघ के सभी प्रदेश, जिला एवं प्रखण्ड पदाधिकारियों से अपील की गई कि 5 सितम्बर के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी तन्मयता से प्रयास करें।

5 सितम्बर को शिक्षक रहेंगे हड़ताल पर


पटना 25 अगस्त 2019
5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन बिहार के साढे चार लाख शिक्षक गांधी मैदान पटना में बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर पुराने शिक्षकों की तरह समान काम के लिए समान वेतन सामान सेवा शर्त एवं  पुराने शिक्षकों की तरह सारी सुविधाएं सहित अपने सात सूत्री मांगों के समर्थन में मुंह पर काली पट्टी बांधकर महाधरना  सह  वेदना  प्रदर्शन करेंगे.  उस दिन शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा होने वाले सभी सरकारी समारोहों का शिक्षक बहिष्कार करेंगे तथा उस दिन बिहार के सभी प्राथमिक मध्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक दिवसीय हड़ताल होगा सारे विद्यालय बंद होंगे मिड डे मील भी नहीं बनाया जाएगा
उपर्युक्त संदर्भ में आज बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के राज्य कार्यसमिति की बैठक संघर्ष समन्वय समिति के संयोजक  श्री ब्रजनंदन शर्मा  की अध्यक्षता में भुनेश्वर शिक्षक सेवा सदन में हुई बैठक को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने बिहार के सभी शिक्षकों को उस दिन 1 दिन के हड़ताल पर रहने का आह्वान किया तथा सभी स्कूलों को पूरी तरह बंद करने मिड डे मील बंद करके गांधी मैदान में आयोजित धरना कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की आज की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि उस दिन सरकारी समारोह में सम्मानित होने वाले सभी शिक्षक सरकारी समारोह में नहीं जाए उनको संघर्ष समिति द्वारा गांधी मैदान में आने का अनुरोध किया गया है वह गांधी मैदान में आए उन सभी शिक्षकों को बिहार के 450000 शिक्षकों की ओर से सम्मानित किया जाएगा
आज के बैठक में मुख्य रूप से बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ  के वरीय उपाध्यक्ष श्री राम अवतार पांडे कार्यालय सचिव सह मीडिया प्रभारी श्री मनोज कुमार पटना जिला संयोजक श्री प्रेमचंद बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के अध्यक्ष श्री बच्चु कुमार बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पंकज कुमार सिंह बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव श्री राकेश कुमार बिहार माध्यमिक शिक्षक संघर्ष समिति के श्री उपेंद्र राय एवं श्री नवीन कुमार नवीन शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जसवंत कुमार टीईटी एस टी ई टी उत्तीर्ण शिक्षक संघ के भजन धारी शर्मा टी ई टी प्रारंभिक शिक्षक संघ के आलोक रंजन परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव आनंद मिश्रा बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल के श्री राम कुमार विद्यार्थी एवं श्री पंकज कुमार बिहार राज पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ केशव गुटके श्री रीतुराज सौरभ एवं श्री राम शेखर परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के मनोज कुमार सिंह परिवर्तनकारी माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक शिक्षक संघ के अरुण कुमार बिहार उत्तर माध्यमिक शिक्षक संघ के शिव विलास एवं पवन कुमार प्रतापी तथा टीईटी संघ के रीतुराज विक्रमादित्य ने प्रमुख रूप से आज की बैठक में हिस्सा लिया
उपरोक्त आशय की जानकारी श्री ब्रजनंदन शर्मा संयोजक सह अध्यक्ष बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति ने विज्ञप्ति जारी कर प्रेस को दी।

5 सितम्बर के आंदोलन को सफल बनाने की बनी रणनीति

दरभंगा:आज दिनांक 25 अगस्त 2019 को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई दरभंगा ,बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के दिशा निर्देश पर बिहार के शिक्षकों के हित की लड़ाई में आज दरभंगा जिला इकाई रामवल्लभ जालान महाविद्यालय के प्रांगण में एक बैठक आयुक्त की गई l
संघ के प्रमंडल संयोजक सह जिला प्रभारी अध्यक्ष बलराम राम ने कहा कि बिहार के 4 लाख नियोजित शिक्षक अपने हक की लड़ाई के लिये 5 सितम्बर को पटना की धरती पर उतरेंगे।                  
इस बैठक में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला प्रभारी अध्यक्ष सह प्रमंडल  संयोजक श्री बलराम  राम,
जिला उपाध्यक्ष ,दरभंगा सदर प्रभारी संजय कुमार राय,
मधुबनी जिला अध्यक्ष श्री संजीव कामत, समस्तीपुर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद ,
दरभंगा जिला इकाई प्रधान सचिव कमरे आलम, एवं 18 प्रखंड से आए हुए अध्यक्ष ,सचिव तथा शिक्षक भाई एवं शिक्षिका बहने जो आज की बैठक में  निर्णय लिए की आगामी 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन पटना के गांधी मैदान को भर देंगे और अपने हक की लड़ाई के लिए सड़क पर हर आंदोलन की नीति तैयार करते हुए सरकार को सबक सिखाएंगे ।