SM Bihar
बिहार के शिक्षकों के लिये smbihar ब्लॉग आप यहाँ शिक्षकों से जुड़े हर खबर से रूबरू हो सकते है
Saturday, October 15, 2022
शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न
Saturday, July 3, 2021
बिहार शिक्षक नियोजन सभी जिले का मेधसूची
Bihar Teacher Niyojan
Merrit List 2019-20
Class 1to 5 6 to 8
1) https://darbhanga.nic.in/notice_category/recruitment/
2) https://katihar.nic.in/notice_category/recruitment/
3) https://khagaria.nic.in/notice_category/recruitment/
4) https://lakhisarai.nic.in/notice_category/recruitment/
5) https://munger.nic.in/notice_category/recruitment/
6) https://patna.nic.in/notice_category/teacher-appointment/
7) https://purnea.nic.in/notice_category/announcements/
8) https://araria.nic.in/notice_category/recruitment/
9) https://bhojpur.nic.in/notice_category/notice-board/
10) https://buxar.nic.in/notice_category/recruitment/
11) https://banka.nic.in/notice_category/recruitment/
12) https://eastchamparan.nic.in/notice_category/recruitment/
13) https://jamui.nic.in/notice_category/http-jamui-bih-nic-in-recruitment-icds_recruitment-html/
14) https://jehanabad.nic.in/notice_category/%e0%a4%ad%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%80/
15) https://kaimur.nic.in/notice_category/recruitment/
16) https://madhubani.nic.in/notice_category/recruitment/
17) https://madhepura.nic.in/notice_category/notices/
18) https://muzaffarpur.nic.in/notice_category/recruitment/
19) https://rohtas.nic.in/notice_category/announcements/
20) PANCHAYAT https://saharsa.nic.in/panchayat-teacher-niyojan/ (Panchayats)
20) BLOCK https://saharsa.nic.in/document-category/teachers-niyojan/ (Block&Nagar)
21) PANCHAYAT
https://samastipur.nic.in/panchayat-teacher/
21) BLOCK
https://samastipur.nic.in/block-teacher/
22) https://saran.nic.in/notice_category/recruitment/
23) https://sitamarhi.nic.in/teacher-niyojan-2020/
24) PANCHAYAT (a) https://supaul.nic.in/provisional-merit-list-of-panchayat-teacher-of-various-blockpanchayat-wise/
(b) https://supaul.nic.in/provisional-merit-list-of-class-01-05/ (1-5)
24) BLOCK
https://supaul.nic.in/provisional-merit-list-of-block-teachers/
24) https://supaul.nic.in/provisional-medhalist-of-teacher-niyojan-2020/
25) https://westchamparan.nic.in/education-office/
26) https://bhagalpur.nic.in/notice_category/recruitment/
27) https://vaishali.nic.in/past-notices/recruitment/
28) https://gaya.nic.in/past-notices/merit-list/
29) https://nawada.nic.in/notice_category/teacher-niyojan/
30) https://arwal.nic.in/past-notices/recruitment/
31) https://begusarai.nic.in/notice_category/recruitment/
32) https://sheohar.nic.in/notice_category/recruitment/
33) https://sheikhpura.nic.in/notice_category/recruitment/
34) https://nalanda.nic.in/en/notice_category/recruitment/
35) https://gopalganj.nic.in/education/
36) https://siwan.nic.in/education/
37) https://kishanganj.nic.in/education/
38) https://aurangabad.gov.in/
All Updates upto Today
Aapatti ke liye link:-
http://online.bih.nic.in/grv
By: Kumar Rajesh
8709230833
Saturday, April 10, 2021
बिहार प्रादेशिक समाचार
बिहार की आज की प्रमुख खबरें 🖥
👉 कोविड-19 की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने निर्देश देते हुये कहा कि कोरोना संक्रमण का फैलाव राज्य में बढ़ने लगा है, कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ़ रही है। इसे ध्यान में रखते हुये स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट और एक्टिव रहे। कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ टीकाकरण कार्य में और तेजी लायें। कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में सारी तैयारियां पूर्ण रखें। आवश्यकतानुसार अनुमंडल स्तर पर क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था तैयार रखें।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि लोगों को कोरोना के प्रति सतर्क और सजग करते रहना होगा। लोग मास्क का जरूर प्रयोग करें। आपस में दूरी बनाकर रहें और हमेशा साबुन से हाथ धोते रहें। लोग सचेत और सजग रहेंगे तो संक्रमण का खतरा कम से कम होगा।
👉 कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु गृह विभाग, बिहार सरकार के द्वारा कई महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गये हैं। सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान 18 अप्रैल तक बंद रहेंगे। पूर्व निर्धारित परीक्षाएं घोषित कार्यक्रम के अनुसार कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुये आयोजित की जाएंगी। सभी दुकानें/प्रतिष्ठान संध्या 7 बजे तक ही खुलेंगे। यह रोक भोजनालय, ढाबा, रेस्टोरेंट और होटल पर लागू नहीं होगी। रेस्टोरेंट/ढाबा/भोजनालय निर्धारित बैठने की क्षमता के 50 प्रतिशत का उपयोग करेंगे। होम डिलीवरी तथा टेक अवे सर्विस का संचालन अनुमान्य होगा।
👉 सभी सिनेमा हॉल बैठने की निर्धारित क्षमता के 50 प्रतिशत का उपयोग करेंगे। सभी पार्कों एवं उद्यानों में मास्क का उपयोग तथा कोविड बचाव के अनुकूल व्यवहार करना अनिवार्य होगा। सभी धार्मिक स्थल आमजनों के लिए बंद रहेंगे।
👉 सरकारी कार्यालयों में उप सचिव या समकक्ष तथा उनसे वरीय अधिकारी शत-प्रतिशत एवं उनसे कनीय अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारी प्रतिदिन बारी-बारी से 33 प्रतिशत उपस्थित रहेंगे। आवश्यक सेवाओं जैसे पुलिस, फायरब्रिगेड, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, दूरसंचार, डाक इत्यादि से संबंधित विभागों पर ये शर्तें लागू नहीं होंगी।
👉 सरकारी कार्यालयों में सामान्य आगंतुकों के प्रवेश पर रोक रहेगी। प्राइवेट कार्यालयों एवं संस्थाओं के व्यवसायिक/गैर व्यवसायिक कार्यालयों को 33 प्रतिशत कर्मियों के साथ खोलने की अनुमति होगी। औद्योगिक प्रतिष्ठानों पर यह बंधेज लागू नहीं होगा।
👉 सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के आयोजनों सरकारी एवं निजी पर रोक रहेगी। अंतिम संस्कार के लिए 50 तथा श्राद्ध एवं विवाह के लिए 200 व्यक्तियों की अधिसीमा रहेगी। पब्लिक ट्रांसपोर्ट में निर्धारित बैठने की क्षमता के 50 प्रतिशत के उपयोग की अनुमति रहेगी।
👉 नवादा के जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव हेतु नगर क्षेत्र के मिर्जापुर वार्ड 21 एवं 20 में बनाए गए माइक्रो कंटेनमेंट जोन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संक्रमित क्षेत्रों में टेस्टिंग कार्य में प्रगति लाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
👉 पूर्णिया के जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टेस्टिंग, वैक्सीनेशन, मास्क जांच एवं जन-जागरूकता अभियान की प्रखंड वार विस्तृत समीक्षा की एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
👉 बेगूसराय के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में जिले के विभिन्न स्थलों पर अनुमंडल पदाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों के द्वारा COVID-19 संक्रमण से बचाव हेतु मास्क का उपयोग अनिवार्य करने हेतु मास्क जांच अभियान चलाया गया।
👉 जहानाबाद के जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार ने ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ अभियान के तहत मशरुम की खेती के सफल क्रियान्वयन हेतु कृषि भवन में "मशरूम सहायता केन्द्र" का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि जिले में इसकी खेती व्यापक रूप से करने एवं लोगों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से मशरूम सहायता केंद्र को संचालित किया जा रहा है।
👉 बक्सर के जिला पदाधिकारी श्री अमन समीर की अध्यक्षता में जल-जीवन-हरियाली, 7 निश्चय, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, डी.आर.सी.सी. एवं अन्य सभी संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई।
👉 भोजपुर के जिला पदाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा द्वारा मत्स्य विपणन योजना, 2020-21 के तहत अति पिछड़ा वर्ग के चयनित लाभुकों के बीच फोर व्हीलर, थ्री व्हीलर एवं मोपेड सह आइस बॉक्स का वितरण किया गया।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar
Wednesday, March 31, 2021
बिहार प्रादेशिक समाचार बिहार पंचायत चुनाव
Tuesday, March 30, 2021
आज का बिहार समाचार सभी प्रमुख खबरें
Saturday, January 23, 2021
23 जनवरी आज का सभी प्रमुख समाचार
Friday, January 22, 2021
22 जनवरी आज का सभी प्रमुख समाचार
Thursday, January 21, 2021
21 जनवरी आज का सभी प्रमुख समाचार बिहार
Friday, January 15, 2021
15 जनवरी हिंदी समाचार सभी प्रमुख
Thursday, April 30, 2020
जब तक वार्ता नही तब तक जारी रहेगा हड़ताल
पटना- 30अप्रैल 2020
बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री श्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा के हस्ताक्षर युक्त शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा हड़ताली शिक्षकों को हड़ताल तोड़कर वापस आने से संबंधित आज जारी किए गए अपील पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के संयोजक श्री बृजनंदन शर्मा ने कहा कि इस तरह का अपील कर सरकार शिक्षकों को लगातार प्रताड़ित और अपमानित करने का काम कर रही है अगर वास्तव में शिक्षकों को हड़ताल से वापस सरकार को बुलाना था तो इस अपील पत्र के माध्यम से ही हड़ताली शिक्षकों के विरुद्ध हड़ताल अवधि में किए गए दंडात्मक कार्रवाई को वापस लेने हड़ताल की अवधि का वेतन का भुगतान करने सहित तमाम गैर वित्तीय मामलों को मान लेने की घोषणा करते हुए वित्तीय मामलों पर वार्ता की तिथि की घोषणा कर सम्मानजनक तरीके से शिक्षकों को हड़ताल से वापस आने की अपील सरकार को करनी चाहिए थी अगर ऐसा हुआ होता तो हम सभी शिक्षक निश्चित तौर पर हड़ताल से वापस जाने पर विचार करते लेकिन बिहार सरकार ने अपनी दमनकारी नीति के तहत शिक्षकों की समस्याओं का बिना जिक्र किए हड़ताल से वापस जाने का अपील किया है जिसे बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति किसी कीमत पर नहीं स्वीकारेगी और हम सभी शिक्षक जब तक सरकार हमारी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए वार्ता की तिथि का निर्धारण नहीं कर देती गैर वित्तीय मामलों को तत्काल प्रभाव से मानने की घोषणा नहीं कर देती दंडात्मक कार्रवाई को वापस नहीं ले लेती एवं हड़ताल अवधि का सामंजन कर हड़ताली शिक्षकों को फरवरी-मार्च और अप्रैल का वेतन का भुगतान करने की घोषणा नहीं कर देती तब तक बिहार के एक-एक शिक्षक हड़ताल पर डटे रहेंगे
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के विरुद्ध सरकार की लड़ाई में हम पूरी तरह मानवता के आधार पर हड़ताल में रहते हुए भी जगह जगह पर रिलीफ बांटकर मास्क और सैनिटाइजर बटवा कर तथा कोरोना से बचने के उपाय आमजन को बता कर मानवता के आधार पर विभिन्न तरीकों से इस कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में मानवता की सेवा में लगे हुए हैं और आगे भी लगे रहेंगे क्योंकि हम सभी शिक्षक बिहार के उन्ही आबादी के संतान हैं जिन की नकली सेवा की दुहाई बिहार सरकार दे रही है
अगर मानवता की चिंता माननीय शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों तथा बिहार के माननीय मुख्यमंत्री को वास्तव में हुई होती तो आज हम अपने हड़ताल अवधि में 64 साथियों के मृत्यु का दंश नहीं झेल रहे होते हम शिक्षक हैं अपने मांगों के समर्थन में हड़ताल करना हमारा संवैधानिक अधिकार है उसके तहत हमने 17 फरवरी से हड़ताल शुरू किया था तब बिहार में ना लॉक डाउन था ना बिहार या देश कोरौना जैसे संक्रमण की विभीषिका को झेल रहा था.
मूलतः हमने 18 जुलाई 2019 से अपने आंदोलन का आगाज किया था उसके बाद भी सरकार को हम लोगों ने काफी समय दिया वार्ता के लिए तब कोई कोरोना की विभीषिका सरकार नहीं झेल रही थी ना बिहार को इसका सामना करना पड़ा था सरकार चाहती तो कब का वार्ता करके समस्या का समाधान निकाल सकती थी और हड़ताल भी तोड़वा सकती थी पर सरकार ने ऐसा किया नहीं और लगातार हड़ताली शिक्षकों के विरुद्ध दमनकारी दंडात्मक कार्रवाई की घोषणा करती रही क्या हम शिक्षक मानव नहीं थे हमारे लिए सरकार के मन में मानवता आखिर क्यों नहीं ?
सरकार आज चाह जाए तो वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता कर शिक्षकों की मांगों पर विचार कर सकती है उसे पूरा कर सकती है और हड़ताल तोड़वा सकती है लेकिन सरकार की मंशा सही नहीं है ऐसी स्थिति में मानवता के आधार पर हमारे सभी शिक्षक अपने अपने क्षेत्र में कोरोना पीड़ितों की सहायता में निस्वार्थ भाव से लगे हुए हैं और लगे रहेंगे पर जब तक वार्ता की तिथि निर्धारित नहीं होती और मेरे द्वारा सुझाए गए उपायों के आधार पर सरकार शिक्षकों के हित में मानवता के आधार पर उनकी मांगें मान लेने की घोषणा नहीं करती तब तक बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आवाहन पर चल रहा अनिश्चितकालीन हड़ताल जिसका आज 74 वां दिन है आगे भी जारी रहेगा ।
Wednesday, September 25, 2019
नियोजित शिक्षकों को आंदोलन पड़ा भारी
पटना : बिहार के नियोजित शिक्षकों पर सरकार का डंडा चला है।आदेश का उलंघन कर शिक्षक दिवस के दिन स्कूल न जाकर आंदोलन में शामिल होने पटना आने वाले नियोजित शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है। विभाग ने वैसे सभी नियोजित शिक्षक जो स्कूल से गैरहाजिर थे उनका वेतन आगले आदेश तक बंद करने का ऑर्डर जारी किया है।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ रणजीत कुमार सिंह ने यह आदेश जारी किया है।आदेश में कहा गया है कि जो भी शिक्षक 5 सितंबर को अनाधिकृत रूप से गैर हाजिर थे उनका वेतन अगले आदेश तक स्थगित रखा जाए।निदेशक ने इस संबंध में सभी जिलों के डीईओ,डीपीओ स्थापना,बीईओ और सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षक को निदेशित किया है।
निदेशख ने अपने पत्र में लिखा है कि शिक्षा विभाग ने शिक्षक दिवस के दिन सभी शिक्षकों को स्कूल में उपस्थित रहने का आदेश जारी किया था।लेकिन बड़ी संख्या में शिक्षक नियम को तोड़ते हुए गैरहाजिर रहे थे।इसलिए वैसे शिक्षकों का वेतन अगले आदेश पर बंद किया जाए।
Friday, August 30, 2019
5 सितम्बर के लिये शिक्षकों ने बनाई रणनीति
अनिल कुमार ने शिक्षक अपने अधिकार के लिए सरकार के छल के खिलाफ शिक्षक दिवस को शिक्षक वेदना दिवस मनाया जाएगा।उगंत यादव ने कहा कि पटना शहर को अपने अधिकार के मांग हेतु शिक्षकों से पाट दिया जाएगा। उपदेश कुमार,फतिउल इस्लाम,संतोष कुमार सिंह, जीवछ पासवान, जगन्नाथ यादव ने भी अपना भी अपना वक्तव्य दिया।प्रदर्शन को जोरदार बनाने के लिए संकुल स्तर पर समिति का निर्माण किया गया
जिसमें सर्वसम्मति से डा शंभु साह (पुर्व संकुल समन्वयक) अध्यक्ष, राम अयोध्या सिंह उपाध्यक्ष, अभिलाषा सिंह वरीय उपाध्यक्ष,संयुक्त सचिव अनंत कुमार झा, मोहन पंडित मीडिया प्रभारी,कुमार कपिल सचिव, संजय कुमार चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष ,मो शफिउल्लाह अंसारी प्रवक्ता,महिला संयोजिका रेखा कुमारी को मनोनित किया गया गया। बैठक में ममता कुमारी, इरफान अहमद, प्रमोद कुमार, रंजित सिंह,बब्लु कुमार सिंह,सोनम कुमारी, रिंकु कुमारी, आरजु जहाँ, राहत प्रवीन आदि शिक्षक उपस्थित थे।
Sunday, August 25, 2019
Tet शिक्षक संघ ने की बैठक लिये अहम फैसले
आज TET शिक्षक संघ (सम्बद्ध- BMS) के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में 5 सितंबर को आगामी शिक्षक आंदोलन, शिक्षिका बहनों के लिए मातृत्व एवं शिशु देखभाल अवकाश, 2.57 से ग्रेड-पे को गुणा कर फिक्सेशन सहित सांगठनिक मुद्दों पर विचार-विमर्श के उपरांत निम्नांकित निर्णय लिए गए:-
१) 5 सितंबर के गाँधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम को यथावत समर्थन एवं सहभागिता जारी रहेगी।
२) ग्रेड-पे को 2.57 से गुणा कर के फिक्सेशन के मामले पर संघ अपने स्तर से प्रयास जारी रखेगा। साथ ही समन्वय समिति एवं अन्य टीईटी संघों से अनुरोध है कि इस मुद्दे पर पहल करें।
३) 5 सितंबर के बाद TSS अन्य टीईटी संघों से वार्ता कर एक टीईटी शिक्षक संघर्ष समिति का गठन करने का प्रयास करते हुए TET शिक्षकों के विशेष मुद्दों/हितों के लिए साझा लड़ाई की रणनीति तय करेगा।
४) अन्य मुद्दों पर भी टीईटी शिक्षक संघर्ष समिति के गठन के प्रयास करते हुए सभी टीईटी संघों को साथ लेकर आगे की रणनीति तय करेंगे।
५) प्रदेश कमिटी के विस्तार करते हुए मुजफ्फरपुर से श्री राणा बख़्तियार जी को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं शेखपुरा से श्री जगजीवन राम को प्रदेश सचिव के पद पर सर्वसम्मति से चुना गया।
६) संघ के सभी प्रदेश, जिला एवं प्रखण्ड पदाधिकारियों से अपील की गई कि 5 सितम्बर के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी तन्मयता से प्रयास करें।